by Anita Pathak | Hindi poem, Hindipoem, कविता
कविता आज इस दुनिया में जाने क्यों सभी परेशान हैं मन में हर तरह का उठ रहा एक हाहाकार हैक्यों ये मानव खुद में निश्छल नहीं रह पा रहा है क्यों वो जान बूझकर कर रहा दर्द का व्यापार है क्यों किसी के दर्द पर किसी की कटु मुस्कान है क्यों किसी कोमल हृदय को दे रहा चित्कार है...