Select Page

टीम वर्क

माना कि जो दूसरे कर सकते हैं
हम वो नहीं कर सकते
लेकिन जो हम कर सकते हैं
वो दूसरे भी तो नहीं कर सकते
हुनर तो हर किसी में होता है
अपनी सबकी खासियत होती है
हममें कोई और ख़ास बात नहीं
फिर भी एक बात ज़रूर है
किसी को गिराकर
हम अपना कदम आगे नहीं रखते
चलो मिलकर कदम बढ़ाएं
बुलंदी को छूने का जज़्बा दिखाएं हम
महल तो ताश के पन्नों का भी बनता है
ज़रा सी हलचल में ही
सारे पन्ने रह जाते हैं बिखर के
कि ज़रूरी है राजा का होना लेकिन
प्यादे बिना वो भी कमज़ोर होता है
जीत की खातिर पीछे भी आना पड़ता है
मौन में भी असर बड़ा ज़ोर होता है
यकीनन समझदारी उसी को कहते हैं
एक अपनी जीत की खातिर जो
सम्पूर्ण व्यवस्था का नुकसान नहीं करते
ढेरों सूखे पत्ते मिलकर भी
अपनी शाख जमा लेते हैं कुछ पल को
अकेले तो हरे पत्ते भी बहुत देर नहीं टिकते
क्या बिसात है तेरी और मेरी यहां यारा
कुदरत की मर्ज़ी बिना तो
सूरज, चांद , तारे भी नहीं निकलते।

अनिता पाठक